सुबह की हर पहली किरण से
रात की कालिमा तक,
भावनाओं की हर परतों को लांघती
वो तीन शब्द ॥
इक एहसास जगाती है
कोई इसे बेमानी
तो कोई रोजमर्रा की रीत करार देती है
मगर भाव तो भाव है
औ इन तीन शब्दों में बसी हर गुँज
मन की कोरों से सजी होती है,
कोई माने या ना माने
हर जवाब में वही तीन शब्द
कुछ तो कह देती है
हो ना हो, पल के लिये सही
मान लेता हूँ
जुबाँ से निकली हर आवाज झूठी नहीं होती है
कुछ तो सच होगा
इस आस मे अगर बीत जाये जिंदगी तो
क्यूँ ना कहूँ
हर सुबह, हर मुलाकात मे
तीन शब्द ॥
No comments:
Post a Comment